2 Sep- 2023 | By GovtResult
Aditya L1 भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा विकसित एक सूर्य मिशन है।
यह मिशन सूर्य के चारो ओर वायुमंडल और कोरोना का अध्ययन करेगा । जहां यह सौर वायुमंडल, सौर चुंबकीय तूफान और पृथ्वी के आसपास के वातावरण पर उनके प्रभाव का ।
आदित्य-एल1 को आज शनिवार, 2 सितंबर 2023 की सुबह 11.50 बजे श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा।
मिशन आदित्य L1 आन्ध्र प्रदेश में स्थित श्री हरि कोटा द्वीप के "सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र "से लॉन्च किया जायेगा।