2 Sep- 2023 | By GovtResult

आज होगी आदित्य-एल1 (Aditya-L1)  Live Launching 

आदित्य-एल1 (Aditya-L1) मिशन क्या है?

Aditya L1 भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा विकसित एक सूर्य मिशन है।

आदित्य L1 उद्देश्य 

यह मिशन सूर्य के चारो ओर वायुमंडल और कोरोना का अध्ययन करेगा । जहां यह सौर वायुमंडल, सौर चुंबकीय तूफान और पृथ्वी के आसपास के वातावरण पर उनके प्रभाव का ।

Aaditya L1  Launch Date and Time

 आदित्य-एल1 को आज  शनिवार, 2 सितंबर 2023 की सुबह 11.50 बजे श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा।

आदित्य-एल1 कहाँ से लॉन्च होगा ?

मिशन आदित्य L1 आन्ध्र प्रदेश में स्थित श्री हरि कोटा द्वीप के "सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र "से लॉन्च किया जायेगा।

रॉकेट नाम -  PSLV XL (C57) 

आदित्य L1 मिशन को Polar Satellite Launch Vehicle - PSLV C57  के माध्यम से प्रक्षेपित किया जायेगा। 

आदित्य L1 मिशन कब पहुंचेगा ?

इसरो के इस सूर्य मिशन (Sun Mission ) को पहुंचने में कुल 4 महीने या 120 दिन का समय लगेगा।

मिशन आदित्य L1 कहाँ भेजा जायेगा ?

आदित्य L-1 को सूर्य के वायुमंडल और कोरोना का अध्ययन के लिए L1 Point पर भेजा जायेगा।