CM Ashok Gehlot Annouce: First Rajasthan Youth Budget in Februry | राजस्थान युवा बजट 2023 की घोषणा | राजस्थान की नई योजनाएं |
Rajasthan Youth budget 2023राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के युवाओं में व्याप्त बेरोजगारी को कम करने के लिए 2023 का बजट युवाओं के नाम किया है इसलिए इस बजट को यूथ बजट कहा | राजस्थान ऐसा करने वाला देश में प्रथम राज्य हैं जिसने युवाओं के लिए अलग से बजट पेश किया जाएगा इस बजट की खासियत यह है कि बजट का संपूर्ण केंद्र बिंदु युवाओं का रोजगार है | |
राजस्थान युवा बजट क्या है Rajasthan yuva budgt kya hai |
Information : Rajasthan Youth Budget 2023 [1] -प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी 10 को कम में करने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत मैं युवाओं की समस्या को ध्यान में रखकर राजस्थान का अगला बजट युवाओं के नाम करने की घोषणा की है | [2] -इस बजट में सर्वाधिक खर्च युवाओं के बेरोजगारी दर को कम करने के लिए युवाओं के लिए नई वैकेंसीयों की घोषणा होगी [3] -युवाओं के लिए नए नए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे |
Rajasthan Yuva ke liye nayi Yojnaye राजस्थान की नई योजनाएं 2023 |
राजस्थान सरकार ने राजस्थान के युवाओं की बेरोजगारी को कम करने के लिए युवाओं के लिए नई योजनाएं बनाई गई है जिसके लिए खास बजट पेश किया जाएगा जिसके अंतर्गत युवाओं को रोजगार दिया जाएगा | |
राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खबर |
Rajasthan Youth Budget 2023- राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खबर यह है कि राजस्थान मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्ति के लिए विभिन्न भर्तियों का आयोजन करवाया जाएगा इसके अंतर्गत राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा नई भर्ती की घोषणा होगी और इसके अलावा राजस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापक की नई घोषणा होगी राजस्थान में एलडीसी के पदों पर भी बड़ी विज्ञप्ति जारी होगी | निम्न विभागों में भर्ती होगी-[1]राजस्थान पुलिस विभाग [2]राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड [3]राजस्थान अधिनस्थ बोर्ड [4]राजस्थान जल विभाग [5]राजस्थान बिजली विभाग राजस्थान में विधानसभा के चुनाव भी आने वाले हैं जिसके लिए अशोक गहलोत सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगार युवा है इसलिए बेरोजगार युवाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार ने फरवरी-मार्च में प्रस्तुत होने वाला बजट में बेरोजगारी को सबसे बड़ा पहलू लिया है जिसके अंतर्गत बजट का 60 से 70 प्रतिशत भाग युवाओं के बेरोजगारी को दूर करने के लिए होगा | |
बेरोजगारों के लिए उठाया बड़ा कदम |
Rajasthan Youth Budget 2023 : राजस्थान सरकार के सामने वर्तमान में एक और समस्या सामने आ रही है जिसके अंतर्गत सभी होने वाली भर्तियों के पेपर आउट हो रहे हैं और बहुत जगह से नकल गिरोह पकड़े जा रहे हैं बढ़ते नकल गिरोह को रोकने के लिए राजस्थान सरकार नए बजट में रासुका लागू कर सकते हैं जिसके अंतर्गत पेपर को लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी | नए बजट में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है कि इस बजट को युवाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए घोषित किया जाएगा इसके अंतर्गत युवाओं के पेपर मामले को कम करने के लिए भी निर्णय लिया जाएगा जिसके लिए रासुका कानून लागू किया जाएगा और युवाओं की भीड़ को कम करने के लिए रोजगार ओं का विशेष ध्यान दिया जाएगा और श्रीमान अशोक गहलोत ने इस बजट को खास युवाओं को समर्पित किया | रासुका कानून के तहत राजस्थान में जो पेपर लीक कर रहे हैं जो बेरोजगारों के सपनों को कुचल रहे हैं ऐसे माफियाओं को सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा और उन्हें कड़ा से कड़ा कर दिया जाएगा | |
⦿ अन्य भर्तियां देखें :-
- राजस्थान CET 12th लेवल एडमिट कार्ड जारी यहाँ देखें – Download
- राजस्थान CET Graduate लेवल AnswerKey जारी यहाँ देखें – Download