राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 5 सितम्बर 2023 को नया राजस्थान परीक्षा कैलेंडर ( Rajasthan Exam Calendar 2023 -24 ) जारी कर दिया है।
RSMSSB द्वारा दिनांक 15.05.2023 को जारी किये गए एग्जाम कैलेंडर को संसोधित करके 5 सितम्बर 2023 को जारी कुल 17 भर्तियों के लिए परीक्षा कैलेंडरही मान्य होगा
राजस्थान परीक्षा कैलेंडर 2024 के अनुसार - राजस्थान की सभी 17 भर्तियों के लिए परीक्षाएं अगले वर्ष 2024 में आयोजित होगी
यह कैलेंडर कुल 17 भर्तियों के लिए जारी किया गया है
अतः RSMSSB Exam Calendar 2023-24 PDF Download करने के लिए GovtResult.Net वेबसाइट पर जाएं।