वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारत ने जीता पहली बार 'गोल्ड मेडल ' बनाया और एक नया रिकॉर्ड।

image: social media

World Atheletics Championships

आपको बता दे की - वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 टूर्नामेंट हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 19 - 27 अगस्त को आयोजित हो रही हैं। 

भारत ने यह 'गोल्ड मैडल' ट्रैक और फील्ड इवेंट के जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) खेल में जीता हैं।

भारतीय जेवलिन थ्रोअर "गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा" ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में 88.17 मीटर प्रतिस्पर्धा में भाला फेंक कर यह पदक जीता।  

चैंपियनशिप के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर -अरशद नदीम को हराकर यह मैडल अपने नाम किया। 

भारत के अन्य जेवलिन थ्रोअर किशोर जेना पांचवें और डीपी मनु छठे नंबर पर रहे।